अपने रंग रंगलो गजानन दिल तुम्हारा हो गया लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
अपने रंग रंगलो गजानन दिल तुम्हारा हो गया लिरिक्स (Apne Rang Ranglo Gajanan Lyrics)

अपने रंग रंगलो गजानन दिल तुम्हारा हो गया लिरिक्स

अपने रंग रंगलो गजानन दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा, दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा, सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

हर तरफ काली घटाएँ, छाई अँधेरी रात थी,
बिच भंवर डोली थी नैया, तू किनारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

हर जपूँ मैं नाम तेरा, तेरी चोखट मिल जाए,
तुमने रख दिया हाथ सिर पे, क्या नज़ारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

सांसो की माला बना के, अर्पण कर दूँ मैं तुझे,
जबसे देखि सूरत ये तेरी, जग से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

मूषक चढ़ आओ ओ देवा, मन में दरश की प्यास जगी,
‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन, जान से प्यारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

अपने रंग रंगलो गजानन, दिल तुम्हारा हो गया,
दिल तुम्हारा हो गया देवा, दिल तुम्हारा हो गया,
कुछ रहा ना मुझ में मेरा, सब तुम्हारा हो गया,
अपने रंग रंगलों गजानन, दिल तुम्हारा हो गया…

https://youtu.be/sGgcl-GuJfU?si=IeI8VzaEBoP0MZT0
गणेश जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ganesh Bhajan Lyrics)

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: