आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण लिरिक्स
आये अंजनी रतन हम तो तेरी शरण,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण…
हनुमन्ता रणधीरा, दुःख हर लो महावीरा…
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण…
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
मंगल कर्ता संकट मोचन,
तुम हो महाबलशाली,
दिन हिन् की तुम हो करते,
आठो पहर रखवाली,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
शुद्ध मन की लगन करे तेरा मनन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण…
हनुमन्ता रणधीरा, दुःख हर लो महावीरा…
तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
तुम बन जाते कवच हो जिनका,
वो ना किसी से डरते,
बाल भी बांका होये ना उनका,
जो तेरा सुमिरण करते,
हे शंकर सुवन तुम्हे लाखो नमन,
हरो चिंता हमारी हे चिंता हरण…
हनुमन्ता रणधीरा, दुःख हर लो महावीरा…
अन्य हनुमान जी के भजन लिरिक्स -: Hanuman Bhajan Lyrics
- कर ना सके जो कोई भी करके दिखा दिया लिरिक्स
- अंजनी का लाला गुण थारा गावा जी लिरिक्स
- राम लक्ष्मण के संग जानकी जय बोलो हनुमान की लिरिक्स
- मन की गति पछाड़ चले बजरंगबली लिरिक्स
अन्य भजन