
आके देखो हाल मेरा श्याम धणी प्रभुवर लिरिक्स
आके देखो हाल मेरा, श्यामधनी प्रभुवर – 2,
जा रहा हूँ मैं फिसलता, जैसे रेत पर – 2…
इस जीवन का है मेरा सपना, दास बनू मैं तेरा – 2,
सब कुछ मैने ‘दांव’ पे रखा, हो जाऊं बस तेरा – 2,
और ना लो अब मेरी परीक्षा, ओ मेरे दिलबर…
फँस गया हूँ मैं बीच ‘भंवर’ में,तू पतवार उठाले – 2,
तेरे बिना मेरा और ना कोई,आकर मुझे बचाले – 2,
मेरी तू भी नहीं लेगा तो फिर,कौन लेगा खबर…
बीत रहा है पल पल मेरा, कैसे “श्याम” तू जाने – 2,
देने लग’ गये अब तो मुझको,जग वाले भी ताने – 2,
संजय को तुम गले लगा लो,तुमपे है वो निर्भर…
अन्य खाटू श्याम भजन लिरिक्स -: Khatu Shyam Bhajan Lyrics
अन्य भजन