आज महाकाल की शादी है लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
आज महाकाल की शादी है लिरिक्स (Aaj Mahakal Ki Shaadi Hai Lyrics)

आज महाकाल की शादी है लिरिक्स

आज महाकाल की शादी है – 2,
गौरी मैया बनी दुल्हनिया, सजे बाराती हैं,
आज महाकाल की शादी है – 2…

दिन है खूबसूरत, बड़ा शुभ लग्न मुहूर्त,
देखो क्या जब सजे हैं,
भोले के सारे भगत – 2,
खुशी से झूमें हैं सब,मिला गौरी को शंकर,
कैसे संजोग मिले हैं ,गौरी को मिल गया भोला,हो हो हो…
मैया गौरी से मेरे भोले नाथ की शादी है,
आज महाकाल की शादी है – 2…

डमा – डम डमरू बाजे,
भोले के साथी नाचे,
गगन से फूल बरसे, चांद दर्शन को आए – 2,
सारे देवता मिलकर के, भोले बाबा को सजाये,
भोला नंदी पर चढ़ के, गौरी को लेने आए,हो हो हो…
मां हरसिद्धि से मेरे महाकाल की शादी है,
आज महाकाल की शादी है – 2…

श्लोक – अकाल मृत्यु वह मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का,
जो भक्त हो महाकाल का, जो भक्त हो महाकाल…

अन्य शिव भजन लिरिक्स -: Shiv Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: