
आई सिंह पे सवार मैया ओढ़े चुनरी लिरिक्स
आई सिंह पे सवार मैया ओढ़े चुनरी,
ओढ़े चुनरी हो, मैया ओढ़े चुनरी…
आदि शक्ति है मात भवानी, जय दुर्गे मॉं काली,
बड़े-बड़े राक्षस संहारे, रण चंडी मतवाली,
करती भक्तों का उद्धार,मैया ओढ़े चुनरी,
आई सिंह पे सवार, मैया ओढ़े चुनरी…
महिसासुर था महाबली, देवों को खूब सताया,
छीन लिया इन्द्रासन ,और देवों को मार भगाया,
करी देवों ने पुकार, मैया ओढ़े चुनरी,
आई सिंह पे सवार, मैया ओढ़े चुनरी…
दुर्गा का अवतार लिया, झट महिषासुर संहारी,
दूर किया देवों का संकट, लीला तेरी न्यारी,
किया देवों पे उपकार, मैया ओढ़े चुनरी,
आई सिंह पे सवार, मैया ओढ़े चुनरी…
जो कोई जिस आशा से ,माता द्वार तिहारे आता,
हर इच्छा होती है पूरण, मुँह मॉंगा फल पाता,
तेरा गुण गावे संसार, मैया ओढ़े चुनरी,
आई सिंह पे सवार, मैया ओढ़े चुनरी…
कष्ट अनेकों मुझको घेरे, कौन हरे दुख मेरे,
नाम तेरा रटता हूँ मैया, मैं हर सॉंझ सवेरे,
सेवक करता है पुकार, मैया ओढ़े चुनरी,
आई सिंह पे सवार, मैया ओढ़े चुनरी…
माता रानी के अन्य भजन लिरिक्स -: Mata Rani Bhajan Lyrics
- आया मेला मैया का लिरिक्स
- मैया नवरात्रों में जब धरती पर आती है लिरिक्स
- मेरी मैया दया करना मैं तेरे भरोसे हूँ लिरिक्स
- सावन की बरसे बदरिया लिरिक्स
अन्य भजन