जो राम का नहीं किसी काम का नहीं लिरिक्स

भजन को शेयर करें-:
जो राम का नहीं किसी काम का नहीं लिरिक्स, Jo Ram Ka Nahi Kisi Kaam Ka Nahi Lyrics

जो राम का नहीं किसी काम का नहीं लिरिक्स

दुनियाँ में जबाब अयोध्या धाम का नही,
जो राम का नही किसी काम का नही…

राजा राम सभी के उनकी, प्रजा है यहाँ सारी,
एक दूजे से राम-राम, कहके मिलते नर नारी,
राम नाम अनमोल मिले, कही दाम का नही,
जो राम का नही, किसी काम का नही…

धन्य अयोध्या नगरी जिसमें , हुआ राम अवतार,
नाच रहे भारत वासी, गया सदियो का इंतजार,
सभी मगन है जीकर खास और आम का नही,
जो राम का नही, किसी काम का नही…

खत्म हुआ वनवास प्रभु का, अवध पूरी में आये,
सारे जग में मने दीवाली, हर कोई खुशी मनाये,
उत्सव में कुछ पता, सुबह और शाम का नही,
जो राम का नही, किसी काम का नही…

वेद पुराण ग्रंथ सारे, राम राम गुण गाते,
राम नाम जब मुख से बोले, सब संकट टल जाते,
भूलन कुछ भी बने, हाड़ और चाम का नही,
जो राम का नही, किसी काम का नही…

अन्य राम जी के भजन -: Ram Bhajan Lyrics

अन्य भजन

भजन को शेयर करें-: